पंजाब में क़र्ज़ माफ़ी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन काफी दिन से जारी है। आंदोलन के दौरान किसान यूनियन के नेताओं और सरकार के बीच लंबी बातचीत चली लेकिन इल बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल सका। प्रदर्शनकारी किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने, कर्ज की पूरी माफी और गन्ने की फसल का भुगतान देने में देरी होने पर 15 फीसदी ब्याज दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने भी किसानों को रेलवे ट्रैक जाम करने को लेकर नोटिस जारी किया।
बता दें कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पिछले कुछ दिनों में अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग पर आठ रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया था, जबकि 24 अन्य ट्रेन का रूट बदला दिया था । जानकारी के अनुसार, किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने रेलगाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया था। समिति के प्रमुख सतनाम सिंह पन्नू के नेतृत्व में किसानों के आंदोलन का केंद्र अमृतसर से 22 किलोमीटर दूर देवीदासपुर बना हुआ था ।
No comments:
Post a Comment