ओडिशा में फानी तूफान ने दी दस्तक, 15 किमी दक्षिण पश्चिम तट को किया पार - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 3, 2019

ओडिशा में फानी तूफान ने दी दस्तक, 15 किमी दक्षिण पश्चिम तट को किया पार



चक्रवात फानी ने ओडिशा में शुक्रवार की सुबह दस्तक दे दी है । जिससे अब तक श्रीकाकुलम में 20 मकान ढह गए हैं और कुछ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आ रही है । वहीं लगातार बढ़ते इस तुफान के चलते बंगाल में भी कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं । बता दें कि, ओडिशा समेत अन्य तटीय इलाकों में इसके कारण 200 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से हवाएं चल रही हैं ।
इस तूफान के कारण कई जगहों में जहां तेज बारिश हो रही है तो वहीं की जगहों पर बिजली के खंबे भी गिरे हैं । साथ ही राज्य सरकार सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की सलह दी है। बता दें कि, हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। फिलहाल समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं ।
फानी के गुजरने के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए विशाखापत्‍तनम में नौसेना के 13 विमानों को अलर्ट पर रखा गया है । ओडिशा में फानी के पहुंचने का असर कई अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है । जिसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की सलह दी जा रही है । हालाकि किसी के हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है । फिलहाल इस बढ़ते तूफान के चलते कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad