जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों को 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली । जिसके आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी रही । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया । तो वहीं इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान के घायल होने की खबर सामने आ रही है ।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने बुरहान वानी ग्रुप के अंतिम कमांडर लतीफ टाइगर सहित तारिक मौलवी को मार गिराया है । हालाकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है । दरअसल सुरक्षाबलों को शुक्रवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। आपको बता दें कि, 34-आरआर और एसओजी शोपियां ने इमाम साहिब इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया । जिसके बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर ली और दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी शुरू हुई ।
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया । फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी रूकी हुई है । अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी की गई है और विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है। बता दें कि, इस इलाके में सोमवार यानी 6 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। आतंकवादियों की मंशा चुनाव को बाधित करने की रही होगी ।
No comments:
Post a Comment