महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है । दरअसल इंडियन एयरफोर्स का AN-32 मालवाहक विमान मंगलवार देर रात को डिपार्ट करते समय रनवे से आगे निकल गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया । फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि, इस हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट को काफी समय के लिए बंद कर दिया गया । जिससे सफर कर रहे यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा । इस हादसे से कुछ विमानों के समय में बदलाव किए गए । एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से भी इस हादसे की पुष्टि कर दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि, भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान मंगलवार रात रनवे-27 पर ओवररन कर गया। यह विमान मुंबई से येहलांका एयरफोर्स, बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहा था ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एएन-32 विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे नंबर 27 पर चला गया। यह रनवे अभी सेवा में नहीं है। इस घटना के बाद एएन-32 का रनवे बंद कर दिया गया। हालांकि दूसरा रनवे काम कर रहा था। रनवे बंद होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर लंबी लाइनें लग गईं। बड़ी संख्या में लोगों ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की। बता दें कि, इस तरह का हादसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं ।
No comments:
Post a Comment