लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के बाद अब सभी पार्टियां छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं । जिसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में मेगा रैली कर रहे हैं । बता दें कि, दिल्ली में सातों लोकसभा सीट पर मतदान 12 मई को होने हैं । सातों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी जनसभा होगी। लेकिन पीएम मोदी की इस मेगा रैली के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी रैली करेंगी ।
आपको बता दें कि, पीएम मोदी जहां रैली करेंगे वहीं प्रियंका रोड शो करेंगी । आज पीएम मोदी की रैली शाम पांच बजे प्रस्तावित है। दिल्ली बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि रैली में भारी संख्या में मुस्लिम महिलाओं के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है। साथ ही कारोबारी और युवाओं के भी जुटने की संभावना है। पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए एनसीआर के हिस्से नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद जैसे इलाकों को रामलीला मैदान तक लाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है ।
बता दें कि, पीएम मोदी आज रामलीला मैदान में जनसभा संबोधित करेंगे जिसको लेकर सियासत गरमाई हुई है । लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी भी पहली बार दिल्ली की सड़कों पर वोट मांगने निकलेंगी। प्रियंका बुधवार को दो रोड शो करेंगी। पहला रोड शो शाम 4 बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शीला दीक्षित के लिए और दूसरा रोड शो शाम 6 बजे दक्षिणी दिल्ली में बॉक्सर विजेंदर के लिए करेंगी। इससे पहले सीएम केजरीवाल को पीएम मोदी ने एके-56 तक बता दिया था। अब भाजपा में ही चर्चा है कि महारैली के दौरान पीएम मोदी के शब्दों में आप और कांग्रेस के नाम कितनी बार आते हैं? ये देखने लायक होगा।
No comments:
Post a Comment