शाहिद अफरिदी ने बताई अपनी असली उम्र,आईसीसी को इतने साल देते रहे धोखा - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 3, 2019

शाहिद अफरिदी ने बताई अपनी असली उम्र,आईसीसी को इतने साल देते रहे धोखा



पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद आफरीदी ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाएं हैं । लेकिन उनके इन रिकॉर्ड के पीछे की क्या असलियत है इसका खुद शाहिद आफरिदी ने खुलासा किया है । दरअसल शाहिद आफरिदी के मुताबिक उनका जन्म 1975 में हुआ था लेकिन अगर आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो उनका जन्म साल 1980 में हुआ था ।
दरअसल आफरिदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में लिखा है कि, ‘मैं सिर्फ 19 साल का था, 16 साल का नहीं जैसा कि उन्होंने दावा किया. मेरा जन्म 1975 में हुआ. इसलिए हां, अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी.’ आफरीदी का 19 साल का होने का दावा भ्रम पैदा करने वाला है, क्योंकि अगर वह 1975 में पैदा हुए, तो उनकी उम्र रिकॉर्ड शतक के दौरान 21 साल होनी चाहिए । अगर आफरिदी की माने तो उन्होंने जो साल 1996 में जो श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंदों का जो शतक बनाया था तो उस समय वह केवल 16 साल के थे ।
लेकिन सवाल अहम यह है कि, आफरिदी ने आखिर अब इस बात का क्यों खुलासा किया है ? जब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है । उन्होंने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस पूर्व कप्तान ने अपनी किताब में पूर्व दिग्गज गेंदबाजी वकार यूनिस को भी निशाना बनाया।  उन्होंने लिखा, ‘दुर्भाग्य से वह अतीत को नहीं भुला पाया. वकार और मेरा इतिहास रहा है, इसकी शुरुआत कप्तानी को लेकर वसीम के साथ उसके मतभेद को लेकर हुई ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad