लोकसभा चुनाव 2019 के बीच पीएम मोदी की बायोपिक “पीएम नरेंद्र मोदी” को लेकर घमासान मचा हुआ था । बता दें कि, फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी । लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस पर अपना अड़ंगा अड़ाया और इस चुनाव आयोग पर इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस फिल्म की रिलीज होने की तारीख को आगे बड़ा दिया । लेकिन कांग्रेस की तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार इस फिल्म की रिलीज होने की तारीख तय हो गई ।
जी हां फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के निर्माता संदीप एस सिंह ने इसकी जानकारी दी है । उन्होंने कहा है कि, “एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते देश के कानून का हम आदर करते हैं। कई विचार विमर्श के बाद फिल्म के प्रति जिज्ञासा और उत्सुकता को देखते हुए हम इसे लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद रिलीज करेंगे। अब हम अपनी फिल्म 24 मई को रिलीज करेंगे” । आपको बता दें कि, यह फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी । लेकिन कांग्रेस का कहना था कि, इस फिल्म के रिलीज होने से लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज होने की तारीख को आगे बड़ा दिया गया ।
बता दें कि, इस फिल्म का ट्रेलर मार्च में ही रिलीज हो चुका है । इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार फिल्म कलाकार विवेक ऑबेरॉय करेंगे । बता दें कि इस फिल्म में अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं । फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं। सुरेश ओबेराय, आनंद पंडित और आचार्य मनीष भी फिल्म के निर्माताओं में हैं ।
No comments:
Post a Comment