राजस्थान में बोले पीएम मोदी, “मसूद के आतंकी घोषित होने पर घबराई कांग्रेस” - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 3, 2019

राजस्थान में बोले पीएम मोदी, “मसूद के आतंकी घोषित होने पर घबराई कांग्रेस”



पीएम मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं । बता दें कि, पीएम मोदी आज सीकर, हिंडोन और बीकानेर में जनसभाएंसंबोधित करेंगे । इस दौरान उन्होंने जनता का धन्यवाद किया और कहा कि, पांच वर्ष पहले पूरे देश ने, राजस्थान ने एक भरोसे के साथ अपने इस सेवक को देश के लिए काम करने का अवसर दिया था । साथ ही उन्होंने मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित होने को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ।
पीएम मोदी ने कहा कि, आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है। पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का ये आका कई बरसों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था । सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और आतंकवादियों के मंसूबों पर ये तीसरी बड़ी स्ट्राइक हुई है। अब आप बताइए पाकिस्तान की हेकड़ी निकली है या नहीं? साथ ही उन्होंने कहा कि, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो आतंकी हमले रोजाना की बात थे. कोई भी शहर कांग्रेस के कार्यकाल में सुरक्षित नहीं था ।
पीएम मोदी ने कहा कि, आतंक और आतंकियों से निपटने के कांग्रेसी तरीके और भाजपा के तरीके की तुलना नहीं हो सकती. याद करिए, कांग्रेस कहती थी कि ‘हर एक आतंकी हमले को रोकना मुमकिन नहीं है’ । पीएम मोदी ने कहा, भारत में सुरक्षा की बेहतर स्थिति कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही। मसूद अजहर पर हुए फैसले पर वो खुशी मनाने के बजाय, कांग्रेस अपना मजाक उड़वाने में लग गई है। कांग्रेस अब सवाल उठा रही है कि मसूद अजहर को चुनाव के समय ही आतंकी घोषित क्यों किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad