आजकल प्रियंका अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्यादा लेती हैं- स्मृति ईरानी - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 6, 2019

आजकल प्रियंका अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्यादा लेती हैं- स्मृति ईरानी



लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के 7 राज्यों में आज मतदान जारी हैं । बता दें कि, अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी लड़ रही हैं । वहीं आज अमेठी में हो रहे मतदान में दोनों की किसमत का फैसला हो जाएगा । दूसरी तरफ स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा । स्मृति ईरानी ने कहा कि, ”वह पांच साल मेरा नाम तक नहीं जानती थीं…आजकल वह अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्‍यादा लेती हैं” ।
साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि, ”यहां जिस अस्‍पताल के ट्रस्‍टी राहुल गांधी हैं, वहां पर एक व्‍यक्ति के इलाज के दौरान इसलिए मौत हो गई क्‍योंकि उसके पास आयुष्‍मान भारत का कार्ड नहीं था। जिसके कारण उसे इलाज करने से मना कर दिया गया और उसकी मौत हो गई। ये परिवार इतना घिनौना है कि एक निर्दोष की मौत के घाट उतारने को तैयार है सिर्फ इसलिए क्‍योंकि उन्‍हें अपनी राजनीति प्‍यारी है” । वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत को लेकर पीएम मोदी और स्मृति ईरानी के आरोपों को अस्पताल प्रशासन ने पूरी तरह निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है ।
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा संजय गांधी अस्‍पताल के ट्रस्‍टी हैं। चौधरी ने कहा कि अमेठी के सरैया मुसाफिरखाना गांव का रहने वाला मरीज नन्हे लाल पिछली 25 अप्रैल की रात करीब 11 बजे संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए आया था। अत्‍यधिक शराब पीने के कारण उसका लीवर फेल हो गया था और उसकी हालत बेहद खराब थी। उन्‍होंने बताया कि नन्हे लाल के पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड नहीं था, फिर भी उसका इलाज शुरू किया गया और कहा गया अगर कार्ड हो तो मंगवा लेना, लेकिन 26 अप्रैल की सुबह उसकी मौत हो गई |

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad