लोकसभा चुनाव 2019 के आज पांचवे चरण के मतदान जारी है । कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी रायबरेली सीट से पांचवीं बार चुनावी चुनौती पेश कर रही हैं। बता दें कि, अगर इस बार सोनिया गांधी ने रायबरेली से जीत हासिल की तो उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा । लेकिन इस बार अगर भाजपा कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है जिससे कांग्रेस का यह रिकॉर्ड कामयाब हो पाना मुश्किल साबित हो सकता है ।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के आज मतदान लगातार जारी है । जिसके लिए हर पोलिंग बूथ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं । बता दें कि, रायबरेली लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । सोनिया गांधी को बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से कड़ी चुनौती मिल सकती है। सपा-बसपा गठबंधन ने यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा गया है। जबकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने राम सिंह यादव मैदान में हैं। 6 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं ।
वहीं रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए चुना ये मेरे लिए गर्व की बात हैं, मैं रायबरेली का मिनी मोदी हूं। मैं ये चुनाव ज़मीनी नेता के तौर पर चुनाव लड़ रहा हूं । साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी में रहा हूं इसलिए इन सबका चिट्ठा जानता हूं। 23 मई को पता चल जाएगा कि मैं बलि का बकरा नहीं हूं । दिनेश का कहना है कि, रायबरेली की जनता बहुत समझदार है सोनिया गांधी इस चुनाव में हारेगी इसका पता 23 को चल जाएगा ।
No comments:
Post a Comment