अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा ही अपने बयानों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बने रहते हैं । दरअसल सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया कंपनियों की आलोचना की है । डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि, वह “करीब से इस पर नजर बनाए हुए हैं।” Noida news
दरअसल शुक्रवार और शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के खिलाफ ट्वीट कर लिखा है कि, वह “सोशल मीडिया मंचों पर अमेरिकी नागरिकों की सेंसरशिप पर नजर रखेंगे।” बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया की आलोचना कर कई बड़े बयान दिए हैं । आपको बता दें कि, ट्रंप के इससे पहले के बयानों पर भी सोशल मीडिया कंपनियों ने उन्हें गलत बता कर इसे खारिज किया है । Noida news
बता दें कि, कंपनी ने दक्षिणपंथी हस्तियों पॉल नेहलन, मिलो यानोपोलोस, पॉल जोसेफ वॉटसन और लॉरा लूम के साथ ही जोन्स की साइट इन्फोवॉर्स को भी हटा दिया। बता दें कि, इस साइट के जरिए अक्सर षड्यंत्र के सिद्धांत पोस्ट किए जाते थे। हालिया प्रतिबंध फेसबुक की मुख्य सेवा और इंस्टाग्राम पर भी लागू होता है तथा फैन पेज एवं अन्य संबंधित अकाउंट भी इसके दायरे में आएंगे। Noida news
No comments:
Post a Comment