टेंशन को जाओ भूल, केजरीवाल सरकार से ले जाओ 24 रुपये किलो में प्याज भरपूर - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 23, 2019

टेंशन को जाओ भूल, केजरीवाल सरकार से ले जाओ 24 रुपये किलो में प्याज भरपूर

केजरीवाल सरकार का एक और बड़ा तोहफा, 24 रुपये किलो तक मिलेगी प्याज

प्याज की कीमतों ने आम आदमी को रोने के लिए मजबूर कर दिया है। प्याज ने गृहणियों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। प्याजा के दाम 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम होकर आसमान छूने लग गए है। दिल्ली समेत देश के बड़े राज्यों में जैसे मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी प्याज के दाम 70 के पास चला गया है। इस बीच दिल्ली सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने वाला ऐलान किया है।
टेंशन को जाओ भूल, केजरीवाल सरकार से ले जाओ 24 रुपये किलो में प्याज भरपूर
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लोगों को 24 रुपये किलो प्याज देने का फैसला किया है। 10 दिन के अंदर 24 रुपए किलो के दाम पर प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी। बीते 20 दिनों में प्याज के भाव 35 रुपये से बढ़कर 70 रुपए के पार निकल गया है। बाढ़ की वजह से ज्यादातर प्याज की नई फसलों को नुकसान पहुंचा। जिसके चलते प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। व्यापारी प्याज का स्टॉक जमा कर रहे है। जिसके चलते प्याज की कीमत में 30 फीसद तक इजाफा हुआ है। read more

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad