हुसैन के परिजन उन्हें लेकर शहर के 4 निजी अस्पतालों में इलाज के लिए गए लेकिन आयुष्मान कार्ड का नाम सुनकर अस्पतालों ने उनका इलाज करने से मना कर दिया
बरेली: यूपी के बरेली में आयुष्मान कार्ड धारक 59 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के अभाव में मौत हो गई। दरअसल बरेली के रहने वाले मतबूल हुसैन की रात को अचानक तबीयत खराब हो गई। हुसैन के पास केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का कार्ड था। हुसैन के परिजन उन्हें लेकर शहर के 4 निजी अस्पतालों में इलाज के लिए गए लेकिन आयुष्मान कार्ड का नाम सुनकर ही अस्पतालों ने उनका इलाज करने से मना कर दिया लिहाजा मतबूल हुसैन की मौत हो गई।
बिटिया अपने पिता को लेकर इलाज के लिए दर-दर भटकती रही। नाजिया शहर के सभी अस्पतालों की चक्कर लगाती रही लेकिन नाजिया की न तो डाक्टर ने सुनी नहीं अस्पताल के किसी कर्मचारी ने बदले में एंबुलेस के 500 सौ रुपए चार्ज वसूलते हुए कहा कि अगर भर्ती कराना है तो जाओ पहले 15 हजार रुपए लेकर आओ। इसी कशमकश में भागदौड़ करते करते परिजन परेशान हो गए और इलाज ना मिलने के अभाव में मतलूब ने दम तोड़ दिया। Read More
No comments:
Post a Comment