बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई का टूटा दिल, जानिए इसके पीछे का राज़… - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 10, 2019

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई का टूटा दिल, जानिए इसके पीछे का राज़…

रश्मि देसाई अरहान का सच जानने के बाद से सदमें में है, और खुद को सभाल रही है।

टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस का 13वां सीजन काफी दिलचस्प रहा है। आपको बता दें की ये सीजन इस बार एग्रेशन और पर्सनल इक्वेशन के चलते खबरों में बना हुआ है। इस बार के शो में जबरदस्त एग्रेशन देखने को मिल रहा है। वहीं इस बार सलमान खान ने वीकेंड के वार में अरहान की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए है, जिसे सुनकर रश्मि देसाई हैरान रह गई और इसके बाद वो बहुत रोई। जिसके बाद सलमान खान घर के अंदर जाकर उन्हें संभाला।
BIGG BOSS 13: ये कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री कर शो में लगाऐंगे तड़का
बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई का टूटा दिल, जानिए इसके पीछे का राज़...

आपको बता दें की सलमान खान ने अरहान की लाइफ का खुलासा करते हुए बताया की अरहान खान को एक बच्चा है, जिसके बारे में उन्होंने रश्मि को इसके बारे में नहीं बताया था। वहीं काम्या पंजाबी ने इस पर एक कमेंट किया है। उन्होंने एक फैन के ट्वीट को रिट्वीट किया है। उस ट्वीट पर एक स्क्रीनशॉट अटैच था जो अरहान खान के विकिपीडिया पेज का है। जिस पर उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा है की-  मैं शॉक्ड हूं।


आपको बता दें की उस ट्वीट में लिखा है की- ये स्क्रीन शॉट ये खुलासा करता है कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है। अरहान की शादी हो गई है और उनका एक बच्चा भा है ये जानकारी विकिपीडिया पर मौजूद है, तो कैसे 2 साल के रिलेशनशिप के बाद भी रश्मि देसाई को नहीं पता चला।
BIGG BOSS 13: कट्टर दुश्मन रश्मि और सिद्धार्थ के बीच एक बार फिर बढ़ी नजदीकियां
बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई का टूटा दिल, जानिए इसके पीछे का राज़...
आपको बता दें की रश्मि देसाई अरहान का सच जानने के बाद से सदमें में है, और खुद को सभाल रही है। वहीं सोमवार के एपिसोड में अरहान खान शॉकिंग स्टेटमेंट देते दिखे। उन्होंने शेफाली बग्गा से बातचीत के दौरान कहा की अगर वो बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेंगे तो अपने पास न रखकर रश्मि की खुशी के लिए उसे दे देंगे। उन्होंने आगे कहा की रश्मि देसाई खत्म हो चुकी थी, सड़क पर थी। जिसके बाद यहां तक यहां तक (बिग बॉस) मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad