रश्मि देसाई अरहान का सच जानने के बाद से सदमें में है, और खुद को सभाल रही है।
टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस का 13वां सीजन काफी दिलचस्प रहा है। आपको बता दें की ये सीजन इस बार एग्रेशन और पर्सनल इक्वेशन के चलते खबरों में बना हुआ है। इस बार के शो में जबरदस्त एग्रेशन देखने को मिल रहा है। वहीं इस बार सलमान खान ने वीकेंड के वार में अरहान की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए है, जिसे सुनकर रश्मि देसाई हैरान रह गई और इसके बाद वो बहुत रोई। जिसके बाद सलमान खान घर के अंदर जाकर उन्हें संभाला।

आपको बता दें की सलमान खान ने अरहान की लाइफ का खुलासा करते हुए बताया की अरहान खान को एक बच्चा है, जिसके बारे में उन्होंने रश्मि को इसके बारे में नहीं बताया था। वहीं काम्या पंजाबी ने इस पर एक कमेंट किया है। उन्होंने एक फैन के ट्वीट को रिट्वीट किया है। उस ट्वीट पर एक स्क्रीनशॉट अटैच था जो अरहान खान के विकिपीडिया पेज का है। जिस पर उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा है की- मैं शॉक्ड हूं।
आपको बता दें की उस ट्वीट में लिखा है की- ये स्क्रीन शॉट ये खुलासा करता है कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है। अरहान की शादी हो गई है और उनका एक बच्चा भा है ये जानकारी विकिपीडिया पर मौजूद है, तो कैसे 2 साल के रिलेशनशिप के बाद भी रश्मि देसाई को नहीं पता चला।

आपको बता दें की रश्मि देसाई अरहान का सच जानने के बाद से सदमें में है, और खुद को सभाल रही है। वहीं सोमवार के एपिसोड में अरहान खान शॉकिंग स्टेटमेंट देते दिखे। उन्होंने शेफाली बग्गा से बातचीत के दौरान कहा की अगर वो बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेंगे तो अपने पास न रखकर रश्मि की खुशी के लिए उसे दे देंगे। उन्होंने आगे कहा की रश्मि देसाई खत्म हो चुकी थी, सड़क पर थी। जिसके बाद यहां तक यहां तक (बिग बॉस) मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है।
No comments:
Post a Comment