“बेहद” शो के पहले सीजन में हमें बेहद प्यार के साथ शो की शुरूआत देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे सीजन में बेहद नफरत भरी कहानी देखने को मिली।
“बेहद” शब्द का ही मतलब हैं जिसमें कोई हद ना हों और ऐसे में अपने शो के नाम की थीम को दिखते हुए मेकर ने शो को कुछ इस कदार बनाया कि आज चाहे शो के पहले साजन की बात करे या दूसरे सीजन की दोनों ही सीजन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
हालांकि कोई भी शो उसके किरदार और उस शो की कहानी की वजह से हिट होता हैं। और इस शो में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां शो के पहले सीजन में हमें बेहद प्यार के साथ शो की शुरूआत देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे सीजन में बेहद नफरत भरी कहानी देखने को मिली।

आपको बता दें कि इस शो के खत्म होने के बाद दर्शकों ने दूसरे सीजन को लाने की जल्द लाने की काफी डिमांड की थी और जिसके चलते मेकर्स एक बार फिर से इस सीजन को लेकर आए।
समय बदला, कहानी बदली लेकिन अगर इस शो में कुछ नहीं बदला तो वो शो कि लीड़ एक्ट्रेस जेनिफर जो कि इस को वापस लाने की एक बड़ी वजह रही हैं। हालांकि इस सीजन में भी जेनिफर दर्शकों का दिल जीतने में पीछे नहीं हटी बल्कि इस बार इस उनका साथ दिया हैं शिविन जो कि जेनिफर के साथ लीड़ रोल में नजर आ रहे हैं। इस शो में दोनो ही अपने अपने किरदारों को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं।

तो चलिए अब दोनों एक्टर्स की एक दिन की फीस के बारे में बात करते हैं। सूत्रों के हवाले से दोनों एक्टर्स की सैलरी का खुलासा किया है। सूत्र के मुताबिक, जेनिफर को एक दिन के लिए 1.80 लाख से 1.85 लाख फीस मिल रही है। वहीं शिविन नारंग को जेनिफर के मुकाबले कम फीस मिल रही है। उन्हें हर एपिसोड के 85-90 हजार रुपये फीस मिल रही है।
No comments:
Post a Comment