छपाक के फर्स्ट पोस्टर में दीपिका हुबहु एसिड अटैक सर्वाइवर जैसी दिख रही है। जिस दर्शक भी देखकर निशब्द हो गए थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आपको बता दें की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आ रही है। ये फिल्म मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी है जिसमें दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी अहम रोल में दिखेंगे। वहीं छपाक का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

आपको बता दें की छपाक के फर्स्ट पोस्टर में दीपिका हुबहु एसिड अटैक सर्वाइवर जैसी दिख रही है। जिस दर्शक भी देखकर निशब्द हो गए थे। दीपिका पादुकोण पोस्टर्स में लक्ष्मी अग्रवाल जैसी नजर आईं। इस फिल्म में दीपिका का नाम मालती है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।
Chhapaak is all of that and more for me...
Presenting the trailer of #Chhapaak bit.ly/ChhapaakTrailer@meghnagulzar @masseysahib @_KaProductions @foxstarhindi @mrigafilms
1,724 people are talking about this
ये ट्रेलर 2 मिनट 19 सेकंड का है, जिसे देखने के बाद लोगों में सिहरन पैदा करता है। इस फिल्म के जरिए एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी के बारे में बताया गया है। जहां एसिड अटैक ने मालती की जिंदगी में भूचाल ला दिया है। आपको बता दें की इस फिल्म में ऐसा सीन है जो दर्शकों को झकझोर रहा है। इस सीन में मालती जले चहरे की वजह से ईयरिंग्स पहनने से मना करती है। वहीं मालती जले चेहरे की वजह से घर में छुपने की बजाए घर से बाहर लड़ना बेहतर समझ रही है।

अब अगर इस फिल्म में एक्टिंग की बात करे तो दीपिका काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल जैसी दिखी हैं। वहीं उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन में वो दर्द और चुभन देखने को मिला जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर महसूस करती है।
No comments:
Post a Comment