फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को किया हौरान - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 10, 2019

फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को किया हौरान

छपाक के फर्स्ट पोस्टर में दीपिका हुबहु एसिड अटैक सर्वाइवर जैसी दिख रही है। जिस दर्शक भी देखकर निशब्द हो गए थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आपको बता दें की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आ रही है। ये फिल्म मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी है जिसमें दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी अहम रोल में दिखेंगे। वहीं छपाक का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म ‘पानीपत’ के विरोध को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कही ये बात
Image result for chhapaak
आपको बता दें की छपाक के फर्स्ट पोस्टर में दीपिका हुबहु एसिड अटैक सर्वाइवर जैसी दिख रही है। जिस दर्शक भी देखकर निशब्द हो गए थे। दीपिका पादुकोण पोस्टर्स में लक्ष्मी अग्रवाल जैसी नजर आईं। इस फिल्म में दीपिका का नाम मालती है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।
Rarely do you come across a story where you do not need an entire narration to decide if you want to be a part of a film or not.What is even more rare is to not be able to articulate and put into words what you feel for the film and it’s journey...
ये ट्रेलर 2 मिनट 19 सेकंड का है, जिसे देखने के बाद लोगों में सिहरन पैदा करता है। इस फिल्म के जरिए एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी के बारे में बताया गया है। जहां एसिड अटैक ने मालती की जिंदगी में भूचाल ला दिया है। आपको बता दें की इस फिल्म में ऐसा सीन है जो दर्शकों को झकझोर रहा है। इस सीन में मालती जले चहरे की वजह से ईयरिंग्स पहनने से मना करती है। वहीं मालती जले चेहरे की वजह से घर में छुपने की बजाए घर से बाहर लड़ना बेहतर समझ रही है।
Image result for chhapaak
अब अगर इस फिल्म में एक्टिंग की बात करे तो दीपिका काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल जैसी दिखी हैं। वहीं उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन में वो दर्द और चुभन देखने को मिला जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर महसूस करती है।

13 साल बड़ा पति, 2 बच्चों की मां और खूबसूरती ऐसी की सभी लोग है दीवाने

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad