21 दिसंबर राशिफल: इन चार राशियों के लिए दिन रहेगा खुशनुमा - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 21, 2019

21 दिसंबर राशिफल: इन चार राशियों के लिए दिन रहेगा खुशनुमा

  मेष  (Aries)
Aries- AB star news
आपके लिए आज का दिन धन के मामले में काफी अनुकूल रहेगा और व्यापार में जबरदस्त लाभ होने के योग बनेंगे    व्यापार के सिलसिले में की गई यात्राएं भी सफलता का नया मार्ग खोलेंगी।पिताजी को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा और कार्यक्षेत्र में भी आपका खूब मन लगेगा।
वृषभ (Taurus)
taurus-AB star news
आज आपका दिन थोड़ा अनुकूल नहीं है, इसलिए सावधानी से रहे। किसी से व्यर्थ में झगड़ा हो सकता है और धन हानि भी हो सकती है। खर्चे आपके अधिक ही रहेंगे। परिवार में किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। प्यार के मामले में दिन अच्छा रहेगा और आप अपने प्रियतम के साथ वक्त बिताएंगे।
मिथुन (Gemini)
gemini AB star News
आपके लिए आज का दिन प्रेम संबंधों में गर्माहट लेकर आएगा और आप और आपके साथी बीच प्यार बढ़ेगा, लेकिन फिर भी तल्ख़ियां भी हो सकती हैं। आज आप अपना कर्ज चुकाने में कामयाब रहेंगे और कोई अच्छा व्यक्ति आपके जीवन में आप से टकरा सकता है।
कर्क (Cancer)
आपके लिए आज का दिन प्रॉपर्टी के मामले में बहुत अनुकूल रहेगा और यदि आपने पूर्व में प्रयास किया है तो आज किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदने में आपको सफलता मिलेगी। आर्थिक रूप से आज का दिन बेहतर रहेगा, लेकिन परिवार में थोड़ी परेशानी का आलम हो सकता है, इसकी वजह आपकी माताजी का व्यवहार अथवा उनका चिड़चिड़ापन रहेगा।
सिंह (Leo)
leo Ab star news
आज की शुरुआत आपके लिए काफी बेहतर रहने वाली है। आप सुबह से ही उर्जावान रहेंगे और हर काम को बेहतर तरीके से और समय पर निबटाएंगे, जिससे आज का दिन बेहतर रहेगा। ना केवल कार्यक्षेत्र बल्कि निजी जिंदगी में भी आज का दिन खुशनुमा रहेगा।
कन्या (Virgo)
virgo abstar news
आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर है। हो सकता है आज आपके परिवार को आप की आवश्यकता होगी और घरेलू खर्च भी होंगे, जिसकी वजह से आपको काफी समय और धन भी घर परिवार पर देना पड़ेगा। लव लाइफ में आज आप की पांचों उंगलियां घी में होंगी और खुशनुमा समय बिताने का मौका मिलेगा।
तुला (Libra)
libra AB Star NEWS
तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें और अधिक तला भुना भोजन ना करें। इसके अतिरिक्त परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा और घर में कोई छोटा मोटा फंक्शन भी हो सकता है। मेहमानों और मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
scorpio AB STAR NEWs
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अनुकूल कहा जा सकता है, लेकिन दिन का पूर्वार्ध ही अनुकूल रहेगा, उत्तरार्ध में आपको स्वास्थ्य समस्याएं और खर्चों का सामना करना पड़ेगा। परिवार में तनातनी बनी रह सकती है, जिसकी वजह से मानसिक रूप से आप खुद को परेशानी में पायेंगे।
धनु (Sagittarius)
Sagittarius AB STAR NEWS
आपके लिए आज की शुरुआत थोड़ी बेहतर तरीके से होगी क्योंकि सुबह से ही आपको अपने काम में खूब आनंद आएगा और कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकती है, जो आपको खुश कर देगी। सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बनेंगे। आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आपके पक्ष में नजर आएंगे और किसी सम्पत्ति को बेचने से भी अच्छा लाभ होगा।
मकर (Capricorn)
Capricorn AB Star NEWS
आपके लिए आज का दिन काफी व्यस्तता लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आज आप का दबदबा रहेगा और आप हर काम को अपनी दक्षता के साथ संपन्न करेंगे। मानसिक रूप से आप खुश रहेंगे और परिवार में भी खुशियां आएंगी। माता-पिता का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा।
कुंभ (Aquarius)
Aquarius AB STAR NEWS
आप के लिए आज का दिन किसी बड़ी उपलब्धि को लेकर आ सकता है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको जबरदस्त सफलता मिलेगी और यदि आपने किसी विदेशी विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किया है, तो उसमें सफलता मिल सकती है। आपकी मनोकामना की पूर्ति होगी और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा।
मीन (Pisces)
Pisces Ab Star News
आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आर्थिक स्थिति भी कमजोर रहेगी क्योंकि आमदनी में कुछ गिरावट हो सकती है और किसी बात को लेकर पैसे की कमी का सामना करना पड़ेगा। आज के दिन अपना धन किसी को ना दें, उसके वापस लौटने की उम्मीद कम होगी। कार्यक्षेत्र में संभल कर काम करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad