अटल बिहारी वाजपेयी को उनके मित्रों और विरोधियों द्वारा समान रूप से माना गया कि वे एक अच्छे कवि के साथ अच्छे वक्ता भी थे।
राजनीति में कुछ ऐसे नेता हुए हैं जिनको देश की जनता से पूरा प्यार मिला। उन्हीं में से एक हैं अजल बिहारी वाजपेयी। बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है। अटल बिहारी वाजपेयी को उनके मित्रों और विरोधियों द्वारा समान रूप से माना गया कि वे एक अच्छे कवि के साथ अच्छे वक्ता भी थे।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय से लेकर प्रदेश कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। उनकी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर अमित शाह सभी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमित शाह ने लिखा, ‘अटल जी ने जीवन में सत्ता का मोह नहीं रखा।’ नई दिल्ली में सदैव अटल स्मारक पर पीएम मोदी उनके साथ राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह और नेताओं-मंत्रियों ने उनकी समाधि पर फूल चढ़ाए। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल स्मारक पहुंचकर समाधि पर फूल चढ़ाए।
देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
7,043 people are talking about this
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा।उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा।
2,237 people are talking about this
363 people are talking about this
वहीं दूसरी ओर आज पीएम मोदी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। लखनऊ विधानसभा के बाहर अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट की मूर्ति यूपी सरकार द्वारा तैयार की गई है। अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर केंद्र सरकार आज दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए मोदी सरकार 6,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। इन योजनाओं का नाम अटल भूजल और अटल टनल है।
No comments:
Post a Comment