आखिर क्यों अलग हुए अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 19, 2019

आखिर क्यों अलग हुए अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत

अंकिता लोखंडे को दर्शकों ने सीरियल पवित्र रिश्ता से जाना था। इस सीरियल में उन्होंने अर्चना का रोल किया था और सुशांत सिंह ने अंकिता के पति का रोल निभाया था।

टेलीविजन की बहू अंकिता लोखंडे का आज जन्मदिन है। आज यानी 19 दिसंबर को अंकिता लोखंडे 35 साल की हो गईं हैं। अंकिता का जन्म इंदौर में हुआ था। आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे अपने अभिनय के साथ-साथ अपने अफेयर को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती थीं। अंकिता लोखंडे ने टीवी में अपने करियर की शुरूआत 2006 से की थी। उन्होंने सबसे पहले टैलेंट हंट रियलिटी शो आईडिया जी सिनेस्टार से की थी। आईए जानते हैं अंकिता लोखंडे के जीवन के बारे में।

Image result for ankita and sushant

बता दें की अंकिता लोखंडे को दर्शकों ने जीटीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता से जाना था। इस सीरियल में उन्होंने अर्चना का रोल किया था और एक संस्कारी बहू के तौर पर नजर आईं थीं। वहीं इस शो में सुशांत सिंह ने अंकिता के पति का रोल निभाया था।
आपको बता दें कि इसी सीरियल के जरिए इन दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने अपने प्यार का इजहार नेशनल टीवी पर किया था। छह साल तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक ही दोनों के अलग होने की खबर ने लोगों को चौंका दिया। दोनों का ब्रेकअप सबको चौंकाने वाला इसलिए था क्योंकि किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। दोनों के ब्रेकअप का आजतक खुलासा नहीं हो पाया है।
अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड ने रश्मि की लव स्टोरी को बताया झूठा, किया ये बड़ा खुलासा

Image result for ankita and sushant

इसके बाद से अंकिता और सुशांत एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। मगर आज भी लोग इनके अफेयर की चर्चा करने से नहीं चूकते हैं। बाद में अर्चना से जब ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं सुशांत को बिना शर्त प्यार करती हूँ’। वहीं सुशांत ने भी ट्वीट किया था कि न तो अंकिता अल्कोहोलिक हैं और न ही मैं वूमेनाइजर हूँ। समय के साथ लोगों को आगे बढ़ जाना चाहिए।
बिग बॉस ने खेला बड़ा दांव, मधुरिमा नहीं ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad