Ranveer Singh की तरह ही अगर बॉलीवुड में कोई सबसे बड़ी हीरोइन मौजूद है तो वह Deepika Padukone है।
वर्तमान समय में Ranveer Singh भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में उभरते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के बाद अगर किसी हीरो के अंदर सुपरस्टार बनने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वह Ranveer Singh ही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैंड बाजा बारात फिल्म से की थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई उसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया जो बेहद सफल साबित हुई है।

रणवीर सिंह की तरह ही अगर बॉलीवुड में कोई सबसे बड़ी हीरोइन मौजूद है तो वह Deepika Padukone है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम फिल्म से की थी और उसके बाद लगातार सुपरहिट फिल्में देती जा रही हैं। कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी कर ली। दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह देर रात तक शूटिंग करके वापस लौटती हैं तो रणवीर सिंह उनके साथ किस तरह का बर्ताव करते हैं।

इंटरव्यू में Deepika Padukone ने बताया कि जब ‘छपाक’ फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं देर रात तक काम करके घर वापस लौटती थी। तो रणवीर सिंह का बर्ताव बहुत ही अच्छा होता था। वह बहुत ही समझदार इंसान हैं। अगर मैं उसे फोन ना करूं या लेट हो जाऊं तो उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
No comments:
Post a Comment