Shoaib Akhtar के बयान पर मोहम्मद यूसुफ ने कहा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 28, 2019

Shoaib Akhtar के बयान पर मोहम्मद यूसुफ ने कहा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी शोएब अख्तर के इस बयान का समर्थन किया था।

शोएब अख्तर द्वारा पाकिस्तानी टीम में हिंदू खिलाड़ी के साथ होने वाले उत्पीड़न को लेकर दिए गए बयान पर बवाल अब भी जारी है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी शोएब अख्तर के इस बयान का समर्थन किया था। अब इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद यूसुफ ने शोएब अख्तर के इस बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
Shoaib Akhtar के बयान पर मोहम्मद यूसुफ ने कहा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’
पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं पाकिस्तानी टीम में अल्पसंख्यकों के साथ पाक खिलाड़ियों के भेदभाव के बारे में की गई टिप्पणियों की निंदा करता हूं। मैं टीम का सदस्य रहा हूं और मुझे हमेशा टीम, प्रबंधन और प्रशंसकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है! पाकिस्तान जिंदाबाद।’
I condemn the comments made about discrimination regarding players from the minority in the Pakistan Team. I have been a member of the team & I’ve always had a lot of love & support from the team, the management & the fans! Pakistan Zindabad
4,879 people are talking about this
पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक चैट शो में खुलासा करते हुए कहा था कि दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से टीम की साथी खिलाड़ी उसके साथ भेदभाव करते थे। उन्होंने आगे कहा ‘मेरे करियर में झगड़ा जो दो-तीन बंदों से हुआ। जब उन्होंने कराची, पेशावर और पंजाब की बात की तो मुझे बहुत गर्मी आती थी। यार कोई हिन्दू है न, वो खेलेगा। उसी हिन्दू ने टेस्ट सीरीज जिताई।’
Shoaib Akhtar के बयान पर मोहम्मद यूसुफ ने कहा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’
शोएब ने कहा, ‘बात खुल जाएगी। लेकिन, बता दूं कि कुछ प्लेयर्स ने मुझसे कहा कि ये (दानिश) यहां से खाना क्यों ले रहा है। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा। कप्तान होगे, तुम अपने घर के. वो तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है। इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थी।’ शोएब अख्तर के समर्थन में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दिनेश किनेरिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
Pak cricketer Danish Kaneria to ANI on Shoaib Akhtar's allegations that Pak players had problems eating with Kaneria as he's a Hindu:He told the truth. I'll reveal names of players who didn't like to talk to me as I was a Hindu. Didn't have courage to speak on it, but now I will.
View image on Twitter
12.2K people are talking about this


उन्होंने कहा, ‘पाक खिलाड़ियों को कनेरिया के साथ खाने में समस्या होती थी क्योंकि वह टीम में एक हिंदू खिलाड़ी था। शोएब अख्तर ने सच कहा। मैं उन खिलाड़ियों के नाम बताऊंगा जो मुझसे बात करना भी पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं एक हिंदू था। उस समय इस पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं बोलूंगा और उनके नाम बताऊंगा।’

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad