फिल्म 'Good Newwz' का इंतजार हुआ खत्म, जाने क्या है इस फिल्म की स्टोरी? - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 26, 2019

फिल्म 'Good Newwz' का इंतजार हुआ खत्म, जाने क्या है इस फिल्म की स्टोरी?

फिल्म Good Newwz इस फिल्म की रिलीज के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखें।

फिल्म Good Newwz के रिलीज होने का इंतजार होने वाला है खत्म। इस फिल्म की रिलीज के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखें, फिल्म गुड न्यूज कल यानी 27 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ एक साथ नजर आएंगे। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म कि स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मीडिया और फिल्म एनालिस्ट ने भी फिल्म देखी। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बेहद प्यार करने वाले पति का किरदार निभा रहे है।

Good Newwz

कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग बेहद ही शानदार है। अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो दीप्ति बत्रा यानी करीना कपूर और अक्षय कुमार एक मॉडर्न और रिच फैमिली से हैं। तो वहीं दीप्ति और मोनिका दोनों की फैमिली बच्चा चाहती है। प्रेग्नेंट ना हो पाना उन्हें परेशान कर रहा है तभी दोनों IVF (In-Vitro Fertilisation) के जरिए बच्चा करने के लिए हास्पिटल जाते है।

Good Newwz

जहां पर आईवीएफ टेक्नोलॉजी से एक एंब्रियो बनाया जाता है जिसे गर्भाशय में स्थापित कर दिया जाता है। इस फिल्म में दीप्ति और मोनिका का एंब्रियो आपस में अदल-बदल हो जाते है। इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता है जिन्होने स्क्रिप्ट को चुटीले अंदाज में पेश किया है जिससे गुदगुदाते हंसाती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad