फिल्म Good Newwz इस फिल्म की रिलीज के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखें।
फिल्म Good Newwz के रिलीज होने का इंतजार होने वाला है खत्म। इस फिल्म की रिलीज के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखें, फिल्म गुड न्यूज कल यानी 27 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ एक साथ नजर आएंगे। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म कि स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मीडिया और फिल्म एनालिस्ट ने भी फिल्म देखी। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बेहद प्यार करने वाले पति का किरदार निभा रहे है।

कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग बेहद ही शानदार है। अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो दीप्ति बत्रा यानी करीना कपूर और अक्षय कुमार एक मॉडर्न और रिच फैमिली से हैं। तो वहीं दीप्ति और मोनिका दोनों की फैमिली बच्चा चाहती है। प्रेग्नेंट ना हो पाना उन्हें परेशान कर रहा है तभी दोनों IVF (In-Vitro Fertilisation) के जरिए बच्चा करने के लिए हास्पिटल जाते है।

जहां पर आईवीएफ टेक्नोलॉजी से एक एंब्रियो बनाया जाता है जिसे गर्भाशय में स्थापित कर दिया जाता है। इस फिल्म में दीप्ति और मोनिका का एंब्रियो आपस में अदल-बदल हो जाते है। इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता है जिन्होने स्क्रिप्ट को चुटीले अंदाज में पेश किया है जिससे गुदगुदाते हंसाती है।
No comments:
Post a Comment