Kazakhstan में यात्रियों से भरा प्लेन क्रैश, 14 की मौत - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 27, 2019

Kazakhstan में यात्रियों से भरा प्लेन क्रैश, 14 की मौत

घटना के बाद क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज दिया गया है।

Kazakhstan से भयानक विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसमें की 14 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना मिली है। दरअसल यहां एक विमान टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही एक 2 मंजिला इमारत से जा टकराया जिसकी वजह से भीषण हादसा हो गया। जबरदस्त टक्कर होने के कारण प्लेन काफी बुरी तरह तहस-नहस हो गया है।
Image result for kazakhstan plane crash
बता दें कि भारतीय समय के मुताबिक ये हादसा सुबह 7.22 बजे घटित हुआ है। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक क्रैश प्लेन में क्रू मेंबर मिलाकर कुल 100 लोग सवार थे। क्रैश हुआ प्लेन बेक एयर कंपनी का बताया जा रहा है। बता दें कि यह घटना एयरपोर्ट से काफी करीब घटित हुई है। घटना के बाद क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज दिया गया है।
Plane with 100 people on board crashes in Kazakhstan, emergency services at the site - Almaty airport: Reuters
View image on Twitter
130 people are talking about this

बता दें कि इस हादसे को लेकर अधिकारियों ने कहा है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक जांच के लिए एक खास कमीशन भी गठित किया जाएगा। जिसके द्वारा प्लेन क्रैश होने के पीछे के कारणों की जांच की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad