अगर आप इस PAK खिलाड़ी को जानते हैं, तो जरा इसकी ये बात भी सुन लीजिए - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 27, 2019

अगर आप इस PAK खिलाड़ी को जानते हैं, तो जरा इसकी ये बात भी सुन लीजिए

पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक चैट शो में खुलासा करते हुए कहा था कि दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से टीम की साथी खिलाड़ी उसके साथ भेदभाव करते थे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से अपनी हरकतों को लेकर चर्चा में रहती है। इस बार पाकिस्तान टीम की चर्चा में बने रहने का कारण पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा दिया गया एक बयान है। शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तानी टीम में हिंदू खिलाड़ी के साथ होने वाले उत्पीड़न को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान का समर्थन अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी किया है।
पहली बार माँ बनी दंगल गर्ल, फोटो शेयर कर हुई इमोशनल…
Image result for shoaib akhtar
पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक चैट शो में खुलासा करते हुए कहा था कि दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से टीम की साथी खिलाड़ी उसके साथ भेदभाव करते थे। उन्होंने आगे कहा ‘मेरे करियर में झगड़ा जो दो-तीन बंदों से हुआ। जब उन्होंने कराची, पेशावर और पंजाब की बात की तो मुझे बहुत गर्मी आती थी। यार कोई हिन्दू है न, वो खेलेगा। उसी हिन्दू ने टेस्ट सीरीज जिताई।’
Image result for shoaib akhtar
शोएब ने कहा, ‘बात खुल जाएगी। लेकिन, बता दूं कि कुछ प्लेयर्स ने मुझसे कहा कि ये (दानिश) यहां से खाना क्यों ले रहा है। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा। कप्तान होगे, तुम अपने घर के. वो तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है। इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थी।’
BCCI का अध्यक्ष बनते ही Sourav Ganguly ने किया ये कारनामा
Image result for danish kaneria
शोएब अख्तर के इस बयान के चलते एक विवाद खड़ा हो गया है। लेकिन अब शोएब अख्तर के समर्थन में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दिनेश किनेरिया आ गए हैं। उन्होंने कहा, ‘पाक खिलाड़ियों को कनेरिया के साथ खाने में समस्या होती थी क्योंकि वह टीम में एक हिंदू खिलाड़ी था। शोएब अख्तर ने सच कहा। मैं उन खिलाड़ियों के नाम बताऊंगा जो मुझसे बात करना भी पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं एक हिंदू था। उस समय इस पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं बोलूंगा और उनके नाम बताऊंगा।’
Pak cricketer Danish Kaneria to ANI on Shoaib Akhtar's allegations that Pak players had problems eating with Kaneria as he's a Hindu:He told the truth. I'll reveal names of players who didn't like to talk to me as I was a Hindu. Didn't have courage to speak on it, but now I will.
View image on Twitter
11.5K people are talking about this
देश में इन दिनों CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। ऐसे में शोएब अख्तर और दानिश कनेरिया के इस बयान के बाद देश में चर्चाओं का बाजार गर्म है। न्यूज एजेंसी एएनआई के इस ट्वीट को लेकर लोग लगातार रिट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।


एएनआई के इस ट्विट को रिट्वीट करते हुए अमित मालविया लिखते हैं कि, ‘आखिरकार! CAA, एक मानवीय कानून, उत्पीड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि उनके साथ होने वाले अत्याचारों के खिलाफ बोल सकें। भारत को इस कानून द्वारा जो हासिल हुआ है, उस पर गर्व होना चाहिए। क्या मानवाधिकार, वामपंथी और कांग्रेस के चैंपियन अब इसके खिलाफ अभियान चलाएंगे?’

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad