Google ने बनाया Doodle, नहीं विश किया Merry Christmas… - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 25, 2019

Google ने बनाया Doodle, नहीं विश किया Merry Christmas…

इसके अलावा Christmas ट्री को लोग चॉकलेट्स, कैंडी, बल्ब, गिफ्ट्स और खिलौने, से सजाते है और बच्चों को गिफ्ट्स देते है।

हर साल Christmas Day 25 December को मनाया जाता है। बताया जाता है की इस दिन जीसस का जन्म हुआ था और इसी खुशी में Christmas Day मनाया जाता है। बता दें की Bibal में जीसस के जन्म का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी जीसस के जन्म को लेकर 25 December को हर साल Christmas Day मनाया जाता है।
Image result for merry christmas
आज के दिन Google ने भी अपनी Doodle बदला मगर Merry Christmas विश नहीं किया। Google ने अपने Doodle में लोगों को Happy Holidays लिख विश किया है। Google ने अपने Logo को Christmas में सजावट किए जानें वाले सामानों से सजाया है। Logo में देखा जा सकता है कि, Google Logo पर लाइटिंग्स लगी हुई हैं और 2 लाइट बल्ब भी देखे जा सकते है।
कहा जाता है कि, Christmas से ठीक 7वें दिन नया साल 2020 शुरू हो जाएगा। और Google ने Merry Christmas की जगह अपने Doodle में Happy Holidays लिख विश क्यों किया है, जानें…
यह Google का Doodle बेहद खास है, क्योंकि जब भी आप इसे खोलकर देखते हैं, तभी वहां पर अपको Happy Holidays लिखा मिलता है। दरअसल, नॉर्थ अमेरिका में Christmas की बधाई Happy Holidays लिखा व बोला जाता है, क्योंकि Christmas के दौरान वहां पर छुट्टियां पड़ जाती हैं।
Image result for Happy Holidays 2019: Google Doodle ने क्रिसमस नहीं हैपी हॉलिडेज लिखकर दी बधाई, जानिए वजह
इसी कारण से Google ने अपने Doodle में Merry Christmas की जगह Happy Holidays लिख विश किया है।
इसी के चलते Christmas Day को लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते है। बता दें की Christmas Day विदेश की देन है जिसे भारत में भी मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों को Christmas ट्री और लाइटों से सजाते हैं। इसके अलावा Christmas ट्री को लोग चॉकलेट्स, कैंडी, बल्ब, गिफ्ट्स और खिलौने, से सजाते है और बच्चों को गिफ्ट्स देते है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad