MG ZS EV पहली इंटरनेट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। कस्टमर्स को इस कार को बुक करने के लिए 50000 रुपये देने होंगे।
ऑटो कंपनी एमजी (मॉरिस गैरेज) मोटर इंडिया (Morris Garages India) ने इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को लांच किया है। इस कार की बुकिंग शनिवार से शुरू कर दी गई है। ये एक जबरदस्त एमजी मॉरिस मोटर इंडिया एक सबसे ज्यादा कस्टमर सपोर्ट पाने वाली कंपनी है। इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV पहली इंटरनेट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। कस्टमर्स को इस कार को बुक करने के लिए 50000 रुपये देने होंगे। MG MOTERS ने पहले 10000 ग्राहक के लिए खास इंट्रोडक्टरी प्राइस का भी ऐलान किया था। इस कार की देश के पांच शहरों में बुकिंग शुरू हो गई है। जिनका शहरों का नाम मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली है। कंपनी इस एसयूवी कार को जनवरी में लॉन्च करेगी।

इस कार के फीचर्स काफी ही अलग और बेहतरीन है। बता दें की इस MG ZS EV को चार्ज करना बहुत ही आसान है। इस कार को 15 एम्पीयर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। एमजी मोटर कंपनी इस एसयूवी में एसी फास्ट चार्जर भी इन्स्टॉल करेगी जिससे इसे घर या ऑफिस में चार्ज किया जा सके। वहीं कार कंपनी अपने कुछ शोरूम में डीसी सुपर फास्ट चार्जर भी इन्स्टॉल कर रही है। यह चार्जर 24×7 शोरूम में मोजूद रहेगा। एसयूवी को इस चार्जर से चार्ज करने में केवल 6 से 8 घंटे लगेंगे, और बैटरी फुल चार्ज होने पर ये 340 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।

वहीं अगर हम इसकी वारंटी की बात करे तो वो भी जबरदस्त मिलेगी, इसके वारंटी पैकेज में 5 साल मैनुफैक्चरिंग वारंटी है और इस वारंटी का नाम eshield है। ये वारंटी अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए होगी। SUV में बैटरी की वारंटी8 साल की होगी। इसके अलावा रोड साइड असिस्टेंस 5 साल तक के लिए मिलेगी
No comments:
Post a Comment