केंद्र सरकार ने ‘बुलेट ट्रेन के रूप में देशवासियों को नया तोहफा दिया है। जिसकी बदौलत आप घंटो का सफर मिनटों में कर सकेंगे।
केंद्र सरकार ने ‘बुलेट ट्रेन के रूप में देशवासियों को नया तोहफा दिया है। जिसकी बदौलत आप घंटो का सफर मिनटों में कर सकेंगे। भारतीय रेल ने ‘बुलेट ट्रेन’ को चलाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। ये ‘बुलेट ट्रेन’ 6 कॉरिडोर को साथ आपके सामने आएगी, साथ ही इसकी DPR आने वाले एक साल में तैयार हो जाएगी। बुलेट ट्रेन साधारण ट्रेन की तुलना में दोगुना तेज रफ्तार से चलेगी। बता दें कि ये हाई स्पीड बुलेट ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि इसकी तुलना में सेमी हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे है।
ये बुलेट ट्रेन देश के बड़े महानगरों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन की रूटों में दिल्ली, आगरा, नोएडा, जयपुर, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, हैदराबाद और बेंगलुरु भी शामिल है। एक साल के भीतर बुलेट ट्रेन डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट(Detail Project Report) भी तैयार हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बुधवार को बताया कि इन 6 कॉरिडोर में दिल्ली-नोएडा-आगरा-वाराणसी के बीच की दूरी को भी शामिल किया गया है। जोकि 865 किलोमीटर की है। Read More
जिन छह कॉरिडोर के बारे में बताया गया है उनमे कई महानगर शामिल हैं-
- (865 किलोमीटर दूरी का) दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी कॉरिडोर
- (886 किलोमीटर दूरी का) दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद कॉरिडोर
- (753 किलोमीटर दूरी का) मुंबई-नासिक-नागपुर कॉरिडोर
- (711 किलोमीटर दूरी का) मुंबई-पुणे-हैदराबाद कॉरिडोर
- (435 किलोमीटर दूरी का) चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर कॉरिडोर
- (459 किलोमीटर दूरी का) दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर कॉरिडोर
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment