बास्केटबॉल के इस महान खिलाड़ी की मौत पर रो रही है पुरी दुनिया - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

logo+abstar

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 28, 2020

बास्केटबॉल के इस महान खिलाड़ी की मौत पर रो रही है पुरी दुनिया

अगर कोई बास्केटबॉल का दिवाना है तो शायद ही ऐसा होगा कि वहां कोबी ब्रायंट का जिक्र

दुनियाभर में Basketball (बास्केटबॉल) का खेल खूब पसंद किया जाता है। अगर कोई बास्केटबॉल का दिवाना है और कहीं अगर इस खेल का जिक्र हो रहा है तो शायद ही ऐसा होगा कि वहां Kobe Bryant (कोबी ब्रायंट) का जिक्र ना हो। अमेरिका के कोबी ब्रायंट को दुनिया के महान बास्केटबॉल के खिलाड़ियों में गिना जाता है। एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
1289247_041316-kabc-ap-kobe-bryant-playing-img

जिसके बाद दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ गई। अमेरिका से लेकर भारत तक के लोग इस खबर के बाद दुख जता रहे हैं। पूरा अमेरिका उनकी मौत पर रो रहा है। कोबी ब्रांयट की एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हदासे के वक्त हेलिकॉप्टर में कोबी ब्रायंट की बेटी समेत 9 लोग सवार थे। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सभी सितारे कोबी ब्रायंट की मौत पर दुख जता रहे हैं। Akshay Kumar (अक्षय कुमार), Ranveer Singh (रणवीर सिंह), अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan (अभिषेक बच्चन) समेत कई सेलिब्रिटिज कोबी के बारे में पोस्ट लिख रहे हैं। हर कोई दुख की इस घड़ी में कोबी ब्रायंट के परिवार को दिलासा दे रहा है। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad