बीजेपी का हाथ थामने वाली साइना के माता-पिता भी थे इस खेल के महारथी - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 30, 2020

बीजेपी का हाथ थामने वाली साइना के माता-पिता भी थे इस खेल के महारथी

बैडमिंटन कोर्ट में जलवा दिखाने के बाद अब बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है।

बैडमिंटन कोर्ट में जलवा दिखाने के बाद अब बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है। बैडमिंटन में भारत को पहचान दिलाने वाली, कई बड़ी जीत भारत के नाम करने वाली साइना नेहवाल बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बैडमिंटन कोर्ट में धूम मचाने के बाद अब साइन नेहवाल ने अपनी बड़ी बहन चंद्रांशु के साथ राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। दोनों ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।

ओलंपिक में भारत के लिए कास्य पदल लाने वाली साइना नेहवाल ने अपने बैडमिंटन के करियर में कई उतार चढ़ाव देखे। साइना के माता-पिता भी बैडमिंटन के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। वो स्टेट लेवल पर खेल चुके हैं। इसलिए ऐसा में ये कहना गलत नहीं होगा कि साइन को बैडमिंटन खेल की अद्भुत प्रतिभा उनके माता-पिता से विरासत में मिली है। साइना को उनके खेल को निखारने में पिता का पूरा साथ मिला। जहां शुरुआती दौर में साइना ने अपने माता पिता से बैडमिंटन में निपुणता हासिल की। तो वहीं उनके खेल को निखारने में कई कोच भी शामिल हैं। जिनमें से एक हैं गोपीचंद। पुल्लेला गोपीचंद ऐकेडमी में देश के जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच गोपीचंद से भी साइना ने अपने खेल में निखार लेने के लिए बहुत कुछ सीखा। Read More 
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad