दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है तो ऐसे में बेतुकी बयानबाजी में भी तेजी आने लगी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है तो ऐसे में बेतुकी बयानबाजी में भी तेजी आने लगी है। जिसका नतीजा भी सामने है। कैबिनेट मंत्री Anurag Thakur (अनुराग ठाकुर) और बीजेपी सांसद Pravesh Verma (प्रवेश वर्मा) को बेतुका बयान देना भारी पड़ गया है। चुनाव आयोग ने दोनों के बयान पर सख्ती दिखाई है। दोनों बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग ने पार्टी की प्रचारकों की लिस्ट से बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं।
अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के बयान की चारों तरफ चर्चा हो रही है, हर कोई इसकी आलोचना कर रहा है। चुनाव आयोग ने भी इस पर बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर बीजेपी को कहा है कि तत्काल प्रभाव से दोनों नेताओं को प्रचारकों की लिस्ट से बाहर करें।
दिल्ली के Rithala (रिठाला) में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करते हुए कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि दिल्ली में चुनाव करते हुए देश के गद्दारों को गोली मारो। इसी के साथ प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के Shaheen Bagh (शाहीन बाग) की तुलना Kashmirn (कश्मीर) से की थी और कहा था कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोग घरों में घुसकर बहन-बेटियों के साथ रेप करेंगे। दोनों नेताओं के इस बयान पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment