बीजेपी के साथ आईं साइना नेहवाल, बैडमिंटन के साथ ही राजनीति के कोर्ट में दिखाएंगी अपना जोहर।
चुनाव के आते ही दल-बदल की राजनीति तेज हो जाती है। नेता-विधायक पद बढ़ोतरी के लालच में आकर की अपनी पार्टी का दामन छोड़ दूसरी पार्टी का साथ थाम लेते हैं। वहीं इस दल-बदल के खेल में पार्टी के लोग ही नहीं बल्कि चर्चित चेहरे भी शामिल होते हैं। वहीं अब BJP (बीजेपी) ने कमल को मजबूत बनाने के लिए दुनिया की नंबर वन रह चुकी बैडमिंटन खिलाड़ी Saina Nehwal (साइना नेहवाल) पर दांव चला है।
बता दें, बुधवार को नेहवाल आज अपनी बड़ी बहन Chandranshu Nehwal (चंद्राशु नेहवाल) के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं। नेहवाल और उनकी बड़ी बहन चंद्राशु नेहवाल को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान बीजेपी महासचिव Arun Singh (अरुण सिंह) ने कहा कि आज गर्व की बात है कि साइना नेहवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment