अमेरिका की सोफिया केनिन ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अमेरिका (America) की सोफिया केनिन(Sofia Kenin) ने ऑस्ट्रेलिया(Australia) की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन(Australian Open) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। केनिन ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को 7-6 (8/6), 7-5 से मात दी। 1 घंटे 45 मिनट तक चले मैच में दोनों के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा।
सोफिया केनिन और गरबाइन मुगुरुजा (Garbiñe Muguruza) के बीच फाइनल मुकाबला 1 फरवरी, शनिवार को खेला जाएगा। बता दें, मुगुरुजा ने सेमीफाइनल में चौथी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप को 7-6 (10/8), 7-5 से हराकर फाइनल में जगह पहले ही बना चुकि हैं। बता दे, मुगुरुजा और केनिन दोनों पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। गौरतलब है कि मुगुरुजा ने 2016 में फ्रेंच ओपन और 2017 में विंबलडन (Wimbledon) का खिताब जीता था तो वहीं केनिन ने पिछले साल तीन WTA Tour का खिताब जीता था। इसके साथ ही केनिन अगले सप्ताह जारी होने वाले WTA रैंकिंग में शीर्ष 10 में प्रवेश करेंगी। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment