1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी।
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी। यह बजट वित्त वर्ष 2020-21 के लिये होगी। इस बजट से हर वर्ग के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। साथ ही उद्योग जगत से लेकर अर्थशास्त्रियों तक की अपनी उम्मीदें हैं। कई लोग इस बजट में सरकार से इनकम टैक्स में कटौती की उम्मीदे जता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को कोई हैरान करने वाले और नाटकीय ऐलान करने के बजाय बजट में वास्तविक ओर मामूली लक्ष्य रखने चाहिये, जिसमें फिजकल कंसोलिडेशन पर कोई अनुचित दबाव न पड़े। सुब्रमण्यन ने बताया कि इनकम टैक्स में कटौती का खपत पर सीमित असर होगा, क्योंकि कुल आबादी का सिर्फ 5 फीसदी ही टैक्स का भुगतान करता है।
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहाकार अरविंद सुब्रमण्यन ने आम बजट में पर्सनल इनकम टैक्स में किसी बड़े बदलाव के विरोध में तर्क दिया है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम में कहा कि सरकार बजट में केंद्र के फाइनेंस की ईमानदार अकाउंटिंग को वापस लाए और राजस्व पर बोझ डालने वाले किसी प्रोत्साहन को देने से बचे। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment