वायनाड में राहुल की CAA के विरोध में रैली, राहुल ने पीएम मोदी की सोच को बताया एक जैसी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब खुल कर CAA के खिलाफ मैदान में आ गए हैं। राहुल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक विवादित बयान दे दिया। राहुल ने कहा कि नाथूराम गोडसे और पीएम मोदी की विचारधारा एक ही है। राहुल ने कहा कि दोनों की विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। बस पीएम मोदी में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वे नाथूराम गोडसे में आस्था रखते हैं।
बता दें, वायनाड के कलपेटा में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महारैली कर कैद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। एक दिन के दौरे में राहुल एसकेएमजे हाई स्कूल में संविधान बचाओ रैली को संबोधित भी करेंगे। तो वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) केरल के 13 जिलों में मानव श्रृंखला बनाएगी। इसमें श्रृंखला में हिस्सा लेने वाले लोग देश का नक्शा बनाएंगे। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment