सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस की खुदकुशी का कारण उनकी निजी लाइफ में चल रही परेशानियां थी।
कुछ दिनों पहले कुशल पंजाबी की खुदकुशी की खबर ने पूरे बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। वहीं अब इसके बाद अब सेजल शर्मा की खुदकुशी ने सबको एक बार फिर हैरान कर दिया है। दरअसल, टीवी शो में काम करने वाली Actress Sezal Sharma (एक्ट्रेस सेजल शर्मा) ने खुदकुशी कर ली है। सेजल शर्मा की खुदकुशी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सेजल की खुदकुशी के पीछे की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
सेजल शर्मा उदयपुर की रहने वाली थीं। सेजल ने Dil Toh Happy Hai Ji (‘दिल तो हैप्पी है जी’) के जरिए पहली बार टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। टीवी शो में कदम रखने से पहले सेजल ने कई विज्ञापनों और एक वेब सीरीज ‘आजाद परिंदे’ में भी काम किया है। विज्ञापन में काम करने के दौरान सेजल आमिर खान के साथ Vivo Smart phone के एक विज्ञापन में नजर आई थी। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:
Post a Comment