Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला Turkey, 15 से अधिक लोगों ने गवाई जान - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 25, 2020

Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला Turkey, 15 से अधिक लोगों ने गवाई जान

भूकंप आने के दौरान करीब 10 से अधिक बार झटके महूसस किए गए इससे लोगों में काफी दहशत भी फैल गई।

Turkey (तुर्की) के लिए शुक्रवार का दिन काफी मुसीबत भरा रहा। पूर्वी एलाजिग प्रांत के सिवराइस शहर से उठे इस भूकंप की वजह से लोग सड़कों पर उतर आए। Earthquake (भूकंप) आने के दौरान करीब 10 से अधिक बार झटके महूसस किए गए इससे लोगों में काफी दहशत भी फैल गई। बता दें यहां आए भूकंप की वजह से करीब 10 से अधिक इमारतें जमींदोज हो गईं। 15 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। इस हादसे में 500 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। तुर्की में आए भूकंप का एपीसेंटर पूर्वी एलाजिग प्रांत के सिवराइस बताया जा रहा है।

बता दें, भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसके झटके Syria (सीरिया)Iraq (इराक) और Lebanon (लेबनान) में भी महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है। ध्यान हो, इस भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी इलाजिग प्रांत को हुआ है यहां भूकंप की वजह से करीब 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं भूकंप की वजह से हुए नुकसान के बाद प्रभावित इलाकों में राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि तुर्की में भूकंप के झटकों से कई इमारतों में आग का भी तांडव देखने को मिला। इस भीषण तबाही में कई बड़ी-बड़ी इमारतें भी मिट्टी के टीलों में बदल गई। वहीं इन इमारतों के मलबे में भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad