Bigg Boss 13: जीत के इतने करीब पहुंचकर एलिमिनेट हुई ये कंटेस्टेंट्स - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 25, 2020

Bigg Boss 13: जीत के इतने करीब पहुंचकर एलिमिनेट हुई ये कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 13 को जीतने के लिए कंटेस्टेंट के बीच खुलकर लडाई देखने को मिल रही है।

जैसै-जैसे बिग Bigg Boss 13 (बिग बॉस 13) का फिनाले करीब आते जा रहा है। शो को जीतने के लिए कंटेस्टेंट के बीच लडाई खुलकर देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच खबर है कि जीत के बहुत नजदीक पहुंच चुंकी Shefali Jariwala (शेफाली ज़रीवाला) शो से एलिमिनेट हो गई हैं। बता दें स्पॉटबॉय की रिपोर्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स रही शेफाली जारीवाला शो से बाहर हो सकती है। कहा जा रहा है शेफाली का सफर शो में खत्म हो गया है। हालांकि अभी तक शेफाली के शो से आउट होने की खबरों की पुष्टी नहीं हुई है।

शेफाली हमेशा से अपनी राय खुलकर सबके सामने रखती आई है। शेफाली ने जब गेम में शामिल हुई थी तब वो Siddharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) के साथ ग्रुप में थीं, लेकिन बाद में उनकी दोस्ती Asim Riaz (असीम) और Himanshi Khurana (हिमांशी खुराना) के साथ देखी गई। वहीं हिमांशी के शो से एलिमिनेट होने के बाद शेफाली एक बार फिर सिद्धार्थ और पारस के ग्रुम को सपोर्ट करते हुए नजर आईं. Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad