जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए- प्रशांत किशोर
रविवार को दिल्ली के बाबरपुर में जनसभा के दौरान में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah (अमित शाह) का विरोधियो के खिलाफ दिया गया बयान अब सुर्खियों में बन गया है। बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था “ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे”। वहीं अब उनके इस बयान पर चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए रणनीति बनाने वाले Prashant Kishor (प्रशांत किशोर) ने पलटवार किया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘8 फरवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा. जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े.” वहीं इसके साथ ही किशोर ने चार मुद्दों को भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने Justice, Liberty, Equality & Fraternity को लिखा। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment