पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष एक बाद फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है।
अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाने वाले West Bengal (पश्चिम बंगाल) के BJP (बीजेपी) अध्यक्ष Dilip Ghosh (दिलीप घोष) एक बाद फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, घोष ने Shaheen Bagh (शाहीन बाग) में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वार करते हुए कहा ‘शाहीन बाग में कोई मौत क्यों नहीं हो रही’। हालांकि, इस बयान के बाद से ही घोष आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं।
बता दें, घोष ने मंगलवार को विवादित बयान देते हुए कहा, “हमें पता चला है कि CAA (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं और बच्चे दिल्ली की सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। मैं हैरान हूं कि उनमें से कोई बीमार क्यों नहीं हुआ? उन्हें कुछ हुआ क्यों नहीं? एक भी प्रदर्शनकारी की मौत क्यों नहीं हुई? यह बेहद चौंकाने वाला है। क्या उन्होंने कोई अमृत पी लिया है कि उन्हें कुछ हो नहीं रहा है, लेकिन बंगाल में कुछ लोगों द्वारा घबराहट में खुदकुशी करने का दावा किया जा रहा है”। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment