फिर बिगड़े बीजेपी नेताओं के बोल, महिलाओं को कहे अपशब्द - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 30, 2020

फिर बिगड़े बीजेपी नेताओं के बोल, महिलाओं को कहे अपशब्द

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष एक बाद फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। 

अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाने वाले West Bengal (पश्चिम बंगाल) के BJP (बीजेपी) अध्यक्ष Dilip Ghosh (दिलीप घोष) एक बाद फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, घोष ने Shaheen Bagh (शाहीन बाग) में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वार करते हुए कहा ‘शाहीन बाग में कोई मौत क्यों नहीं हो रही’। हालांकि, इस बयान के बाद से ही घोष आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं।

बता दें, घोष ने मंगलवार को विवादित बयान देते हुए कहा, “हमें पता चला है कि CAA (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं और बच्चे दिल्ली की सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। मैं हैरान हूं कि उनमें से कोई बीमार क्यों नहीं हुआ? उन्हें कुछ हुआ क्यों नहीं? एक भी प्रदर्शनकारी की मौत क्यों नहीं हुई? यह बेहद चौंकाने वाला है। क्या उन्होंने कोई अमृत पी लिया है कि उन्हें कुछ हो नहीं रहा है, लेकिन बंगाल में कुछ लोगों द्वारा घबराहट में खुदकुशी करने का दावा किया जा रहा है”। Read More

AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad