बैंक कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन्स (UFBU) ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर देशभर में दो दिन की हड़ताल के लिए आह्वान किया है
बैंक कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन्स (UFBU) ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर देशभर में दो दिन की हड़ताल के लिए आह्वान किया है. ये हड़ताल 31 जनवरी और 1 फरवरी के दिन प्रभावित रहेगी. यूएफबीयू (UFBU) नौ कर्मचारी संगठनों का निकाय है, जिसमें ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लायज एसोसिएशन (AIBEA) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स शामिल है. आपको बता दें कि बैंक कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का मामला 2017 नवंबर से लंबित है.
अच्छी खबर: भारत की सुस्त आर्थिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद: IMF
मार्च और अप्रैल में भी हड़ताल
बैंक कर्मचारी मार्च महीने की 11-13 तारीक तक भी हड़ताल करेंगे. UFBU के राज्य संयोजक सिद्धार्थ खान के अनुसार एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. बैंक यूनियन सरकार से वेतन वृद्धि में 15 फीसदी की मांग कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर आईबीए ने 12.25 फीसदी बढ़ोती की सीमा तय की है, जो कि बैंक यूनियनों को यह अस्वीकार है.
BUDGET 2020: महंगाई, महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा, वित्त मंत्री के लिए बड़ी चुनौती
AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम के अनुसार भारतीय बैंक संघ (IBA) की ओर से अबतक कोई स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं जतायी गयी है, जिसके कारण हड़ताल को लेकर दिया गया नोटिस कायम रहेगा. उन्होंने कहा, “आईबीए के अड़ियल रुख के कारण हमारे पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित होगा. इसको देखते हुए बैंक ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हैं. लेकिन इसे हमपर बैंक प्रबंधन और आईबीए ने थोपा है.”
आपको बता दें कि अलगे महीने यानी फरवरी में बैंक में 11 दिनों का कामकाज ठप रहेगा. फरवरी में बैंक की 11 छुट्टियां पड़ रही हैं. तो दूसरी ओर बैंक जनवरी के आखिरी तारीक से दो दिन की हड़ताल पर जा रही है. वो भी ऐसे समय में जब 1 फरवरी को देश का बजट पेश होना है.
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment