कोलकाता: TMC समर्थित छात्रों ने यूनिवर्सिटी में दिखाए राज्यपाल को काले झंडे - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 28, 2020

कोलकाता: TMC समर्थित छात्रों ने यूनिवर्सिटी में दिखाए राज्यपाल को काले झंडे

कोलकाता यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के राज्यपाल और चांसलर के नाते राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एक बार भी छात्रों का विरोध झेलना पड़ा

राज्यपाल धनखड़ को छात्रों ने दिखाए काले झंडे, राज्यपाल की कार का छात्रों ने किया घेराव, दीक्षांत समारोह में शिरकत करने गए थे धनखड़, नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी को डी लिट की उपाधि , कोलकाता यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए गए थे राज्यपाल

शाहीन बाग में लग रहे ‘पाकिस्तान और बांग्लादेश’ के समर्थन में नारे

कोलकाता यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के राज्यपाल और चांसलर के नाते राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एक बार भी छात्रों का विरोध झेलना पड़ा. धनखड़ को TMC समर्थित छात्रों का विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. कैंपस में छात्रों द्वारा राज्यपाल की कार का घेराव किया गया साथ ही गो बैक के नारे लगाए गए और काले झंड़े भी दिखाए. हालात इतने बिगड़े की राज्यपाल को कार्यक्रम में बिना शिरकत किए ही वापस लौटना पड़ा.

उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी देख बीजेपी ने दिया ये गिफ्ट

दरअसल कोलकाता यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी को ‘डी लिट’ की उपाधि दी जानी थी. कुलपति सोनाली चक्रबर्ती के अनुसार, सिनेट ने सर्वसम्मति से बनर्जी को यह उपाधि देने का निर्णय लिया था, बतौर चांसलर राज्यपाल को इसमें शिरकत करना था. तृणमूल समर्थक छात्रों द्वारा सीएए, एनआरसी का विरोध कर रहे छात्रों ने राज्यपाल की कार का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से छात्रों को हटाया गया और राज्यपाल को ग्रीन रूम में ले जाया गया. तब तक छात्र दीक्षांत समारोह के मंच के नजदीक पहुंच गए. कुछ वक्त तक इंतजार करने बाद और प्रदर्शन खत्म न होने के बाद राज्यपाल कार्यक्रम में बिना शामिल ही चले गए.

आपको बता दें, यह पहला मौका नहीं था जब राज्यपाल महोदय को छात्रों का विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा. पिछले महीने ही जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों ने राज्यपाल को काले झंड़े दिखाए थे. जिसके बाद राज्यपाल ने सूबे की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर आरोप लगाया था कि उन्हें अलग-थलग किया जा रहा है.

शाहीन बाग पहुंचे जी न्यूज़ के सुधीर चौधरी लोगों ने बात नहीं की तो…

AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad