JMM के 5 और कांग्रेस के दो विधायकों ने ली शपथ, झारखंड में है, JMM-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन सरकार
झारखंड में सोरेन सरकार का सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो होने के बाद, आज यानी मंगलवार को 7 मंत्रियों ने राजभवन में गोपनीयता की शपथ ली. इसी के साथ हेमंत सोरेन की सरकार में कुल 11 मंत्री हो चुके हैं. मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) कोटे से पांच और कांग्रेस के कोटे से दो विधायकों ने शपथ ली हैं.
कोलकाता: TMC समर्थित छात्रों ने यूनिवर्सिटी में दिखाए राज्यपाल को काले झंडे
ज्ञात हो, झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी की गठबंधन की सरकार है, जिसने बीते वर्ष 29 दिसंबर से सत्ता संभाली थी. 29 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली थी.
झारखंड में है, JMM-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन सरकार
जेएमएम कोटे से पांच विधायकों में विधायकों में-मिथिलेश ठाकुर, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी, हाजी हुसैन अंसारी और चंपई सोरेन शामिल हैं. तो वहीं कांग्रेस कोटे से विधायक बन्ना गुप्ता और श्री बादल शामिल हैं. झारखंड में विधायको की कुल संख्या के अनुसार सीएम सहित 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
दरअसल, बीते शुक्रवार को यह कैबिनेट का विस्तार होना था, मगर पश्चिमी सिंहभूम और लोहरदगा में हुई घटना की वजह से इसे टाल दिया गया था. मगर राजनीतिक गलियारों के मुताबिक शपथग्रहण समारोह कांग्रेस और जेएमएम में मंत्री पद की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कराण टाला गया था.. हालांकि कांग्रेस कोटे से दो मंत्री बनाए गए.
शाहीन बाग में लग रहे ‘पाकिस्तान और बांग्लादेश’ के समर्थन में नारे
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment