बॉक्स ऑफिस के बाद कंगना की बहन ने माना पंगा हुई फ्लॉप - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 29, 2020

बॉक्स ऑफिस के बाद कंगना की बहन ने माना पंगा हुई फ्लॉप

कंगना की फिल्म पंगा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनस नहीं करती दिख रही है और नाकाम होती नजर आ रही है.

हाल ही में सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के लिए तो खबरों में रहती ही है, मगर साथ-साथ अपने बयानों पर भी खबरों में बनी रहती है. इस बार खबर की वजह उनकी बहन बनी है. कंगना की फिल्म पंगा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनस नहीं करती दिख रही है और नाकाम होती नजर आ रही है.

kangana-ranaut_

सलमान खान ने कहा कि मैं इस अभिनेता की फिल्म देखना…

इनसब के बीच कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने खुद इस बात को माना कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है. रंगोली ने कहा कि मैं इस बात से पूरी तरह से सेहमत हूं. हमने सोचा था कि फिल्म एक सोलो रिलीज होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिलीज डेट ने फिल्म के साथ पूरा इंसाफ नहीं किया है. लेकिन मेरा मानना है कि फिल्म कम स्क्रीन और कम शो में भी कमाई जारी रखेगी.

हाल ही में पद्म श्री से नवाजी गई थी कंगना

आंकड़ों की बात करे तो फिल्म पंगा ने चार दिनों में कुल 16.56 करोड़ का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने शुरुआत के हफ्ते में वीकेंड के मोमेंटम को बनाए रखने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. शनिवार के दिन फिल्म ने 5.61 करोड़ और रविवार को 6.60 करोड़ की कमाई की थी. मगर सोमवार को फिल्म ने 1.65 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी. जोकि साफ बताता है कि फिल्म वीकेंड के मोमेंटम को बनाए रखने में पूरी तरह से नामाक रही.

अदनान सामी का कांग्रेस कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- दिमाग क्लियरेंस सेल से…

आपको बता दें कि वरुण धवन और श्रद्धा कपुर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी और पंगा साथ ही में रिलीज हुई थी. मगर दर्शकों ने स्ट्रीट डांसर 3डी को कंगना की फिल्म पंगा से ज्यादा पसंद किया. स्ट्रीट डांसर 3डी ने शुरुआत के चार दिनों में 45.88 करोड़ का कलेक्शन किया.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad