दिल्ली चुनाव में मतदान की तारीख बेहद करीब हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां दिल्ली का किला फतेह करने में जुटी हैं।
Delhi Election (दिल्ली चुनाव) में मतदान की तारीख बेहद करीब हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां दिल्ली का किला फतेह करने में जुटी हुई हैं। चुनावी बयार में बयानों की बौछार भी खूब हो रही हैं। दिल्ली का चुनावी दंगल एक बड़े सियासी अखाड़े में बदल गया है। राजधानी के राज सिंहासन पर बैठने के लिए के लिए BJP (बीजेपी) बेकरार है। तो वहीं AAP (आम आदमी पार्टी) दोबारा सत्ता में काबिज होने के लिए जोर आजमाइश कर रही है।
Shaheen Bagh (शाहीन बाग) बन गया। क्योंकि हर नेता के जुबान पर शाहीन बाग का नाम है। Parvesh Verma (प्रवेश वर्मा) के बाद गुरुवार को बीजेपी नेता Tarun Chugh (तरुण चुघ) ने शाहीन बाग को शैतान बाग बताते हुए कहा कि हम लोग दिल्ली को Syria (सीरिया) नहीं बनने देंगे। वहीं Kejriwal (केजरीवाल) को आतंकवादी कहने पर आम आदमी पार्टी तिलमिलाई है। जिसके चलते गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांन्फेंस करते हुए जमकर बीजेपी पर हमला बोला। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment