बसंत पंचमी के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई।
बसंत पंचमी के खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गंगा में 11 डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अरैल घाट पर गंगा मां की पूजा की।इस मौके पर यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, खादी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के साथ संगम के पवित्र घाट पर पवित्र स्नान किया।
गंगा पूजन और गंगा आरती करने के बाद मुख्यमंत्री ने संगम घाट पर पतंग भी उड़ाई। इसके अलावा उन्होंने कबूतर भी उड़ाए और स्वच्छता संदेश भीदिया। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे और गंगा यात्रा को कौशाम्बी के लिए रवाना किया। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह औरडिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने यात्रा को लेकर वहां से रवाना हुए। यात्रा को रवाना करने के बाद सीएम लौट गए। इस दौरान सीएम योगी ने साधु संतो से मुलाकात भी की और अयोध्या में राम मंदिर के जल्द शुरु होने की बात कही। जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हुए थे। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment