आसान बनाने के लिए आज कल बहुत सी Online Websites (ऑनलाइन वेबसाइट्स) मौजूद है, जिनका इस्तेमाल कर आप घर बैठे-बैठे सामान खरीद और बेच सकते हैं।
लोगों की जरूरत को आसान बनाने के लिए आज कल बहुत सी Online Websites (ऑनलाइन वेबसाइट्स) मौजूद है, जिनका इस्तेमाल कर आप घर बैठे-बैठे सामान खरीद और बेच सकते हैं। ये ऑनलाइन वैबसाइट आपके समय की तो बचत करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन ऑनलाइन शापिंग का इस्तेमाल आपको कंगाल बना सकता है? 

हैरान मत होइए, ऑनलाइन वेबसाइट की आड़ में हैकर्स आपके जीवनभर की कमाई में निगाहे गडाए बैठे हैं। कुछ ऐसा ही fraud (फ्रॉड) हो रहा है OLX पर, जहां आपमेंसे से बहुत से लोग सामान की खरीद फरोख्त करते होंगे। लेकिन अब OLX के जरिए हैकर्स यूजर्स के Account (अकाउंट) से पैसे उड़ा रहे हैं. Read more
No comments:
Post a Comment