भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हेमिल्टन में खेला जाना है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हेमिल्टन में खेला जाना है। इस मुकाबले में एक बार फिर रिकॉर्ड के बादशाह कप्तान कोहली अगर हेमिल्टन मुकाबले में 25 रन बना लेते हैं। तो वो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ लेंगे। जिसके साथ ही वो महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जायेंगे। इस सीरीज में भी विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे है। पहले मुकाबले में भी विराट ने 45 रनों की अहम पारी खेली थी।
25 रन बनाते ही धोनी को छोड़े देंगे पीछे
कप्तान विराट कोहली अगर हेमिल्टन मुकाबले में 25 रन बना लेते हैं। तो वो बतौर कप्तान टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे। कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में फिलहाल चौथे स्थान पर है। उनके अभी टी20 मुकाबलों में 1088 रन हैं। 25 रन बनाते ही कोहली पूर्व कप्तान धोनी के 1112 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कोहली के फिर टी20 मुकाबलों में 1113 रन हो जायेंगे। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर है। जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन है जिनके टी20 इंटरनेशनल में 1148 रन है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment