भारतीय क्रिकेट टीम में शिखर धवन और केएल राहुल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम में शिखर धवन और केएल राहुल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों को टीम में जगह बनाने के लिए रनों की जरुरत है। शिखर धवन चोट के चलते टीम से लगातार अंदर बाहर हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने पूरी तरह से मोर्चा संभाला हुआ है। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसे वो बहुत ही बखूबी से निभा रहे है। ओपनिंग के अलावा वो टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी से लेकर विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं।
आग उगल रहा है KL Rahul का बल्ला
दिसंबर 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले केएल राहुल का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। शुरुआत दौर में राहुल का बल्ला ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा सका। लेकिन बीते तीन सालों में राहुल ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। बीते तीन सालों में अगर टी20 मैचों की बात करें तो इसमें राहुल का बल्लेबाजी औसत 36 से बढ़कर 70.6 फिसदी पर पहुंच चुका है। आईपीएल मे भी राहुल के बल्ले से खुब रन निकले थे। जिसका नतीजा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी राहुल अभी टॉप स्कोरर है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment