Jharkhand का Lohardaga उस वक्त जंग के मैदान में बदल गया जब CAA और NRC के समर्थन में निकाली गयी रैली पर विरोधी गुट के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
Jharkhand (झारखण्ड) का Lohardaga (लोहारदगा) उस वक्त जंग के मैदान में बदल गया जब CAA (नागरिकता संशोधन कानून) और NRC के मर्थन में निकाली गयी रैली पर विरोधी गुट के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने रैली कर रहे लोगों पर पेट्रोल बम भी फेंके, जिससे रैली निकाल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी।
रैली कर रहे लोगों पर पथराव और पेट्रोल बम बरसाने के बाद उपद्रवियों ने दर्जनों चारपहिया वाहनों के शीशे तोड़ डाले और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। जिसके उकसाई भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े, हवाई फायरिंग की। बता दें इस घटना में कई महिलाओं और बच्चों को भी चोट आई है। Read More
No comments:
Post a Comment