जानिए PM को P.Chidambaram ने क्या सुझाव दिया - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 13, 2020

जानिए PM को P.Chidambaram ने क्या सुझाव दिया

इस कानून के तहत किसी एक धर्म को निशाना बनाया गया है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का तो यहां तक कहना है कि सीएए पाप है

सरकार के लिए सीएए (CAA) एक बड़ा सवाल बन चुका है। विपक्ष लगातार सीएए पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि सीएए एक ऐसा कानून है जिसे धर्म के आधार पर बनाया  गया है और इस कानून के तहत किसी एक धर्म को निशाना बनाया गया है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का तो यहां तक कहना है कि CAA पाप है और एक ऐसा पाप है जो धर्म आधार पर भारत के लोगों को विभाजित किया जा रहा है। भारत एक सेक्युलर(Secular) देश है यहां पर हर एक धर्म-जाति के लोगों के अधिकार बराबर है। उन्होंने ये भी कहा कि एनपीआर(NPR) राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण का ही रूप है।
CAA को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे Amit Shah, कही ये बड़ी बात
सीएए के विरोध में कांग्रेस(Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को सुझाव देते हुए कहा कि अगर सरकार को लगता है कि सीएए(CAA) उनका प्रभावी फैसला है तो वो इस पर अपने आलोचकों के साथ बहस कर लें। पी.चिदंबरम ने साफ तौर पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को ललकारते हुए कहा है कि अगर सरकार खुद अपने पांच आलेचक चुनें और उनके साथ सीएए पर बहस का एक सत्र आयोजित करें। Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad